कानपुर:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का डंका बज चुका है. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुवाव प्रचार में लग गई हैं. ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी हैं तो वहीं शेष बचे सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. इधर, कानपुर महानगर में आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. लेकिन इन सब के बीच सबसे अहम बात यह है कि कानपुर में हमेशा वोटिंग प्रतिशत कम रहता है, जिसको बढ़ाने के लिए शहर के एक समाजसेवी पिछले 10 सालों से लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. दरअसल, कानपुर के रहने वाले शैलेंद्र दुबे पिछले 10 सालों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में लगे हैं. वहीं, अब उनकी मुहिम भी रंग ला रही है. आज भारी संख्या में उनकी इस मुहिम से लोग जुड़ रहे हैं.
कानपुर की सड़कों पर शैलेंद्र की स्कूटी 2012 से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को दौड़ रही है और उनका यह अभियान अब महा अभियान का रूप ले चुका है. वहीं, शैलेंद्र बताते हैं कि आज कई लोग उनके इस अभियान से जुड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरीके निकाले हैं. जिसके जरिए वो लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं.