उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 29 आलुओं के साथ 24 बीजेपी नेताओं खिंचवाई फोटो, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मखौल - कानपुर में कोरोना

पीएम मोदी के लाख अपील के बाद भी बीजेपी के लोग ही मानने को तैयार नही हैं. मंगलावार को कानपुर में महज 29 आलुओं के साथ 24 बीजेपी नेताओं फोटो खिंचवाने में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. इसमें बीजेपी के सांसद, कार्यकर्ता और विधायक भी शामिल रहे.

social distancing violation
29 आलुओं के साथ 24 बीजेपी नेता.

By

Published : Apr 15, 2020, 5:01 AM IST

कानपुरः पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर कहर लगातार जारी है. मंगलवार को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बन पाई है. इसकी रोकथाम का महज सोशल डिस्टेंसिंग ही उपाय है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों से कई बार अपील भी कर चुके हैं. वहीं कानपुर में इसकी एकदम अलग तस्वीर देखने को मिल रही है. जहां खुद भारतीय जनता पार्टी के सांसद ही नहीं बल्कि कई कार्यकर्ता और पूर्व विधायक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं.

फोटो खिंचवाने की होड़
कानपुर में बीजेपी नेताओं के लापरवाही की अजब-गजब तस्वीर सामने आयी है. मंगलवार को सांसद सत्यदेव पचौरी संग बीजेपी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. सासंद पचौरी के साथ कुल 24 बीजेपी नेताओं ने महज 29 आलुओं के साथ एक साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई. इन लोगों में फोटो खिंचवाने की ऐसी होड़ लगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना किसी को याद तक नहीं रह गया. अब सवाल ये है कि जब बीजेपी नेता ही सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं करेंगे तो आमजन से क्या उम्मीद की जा सकती है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details