कानपुर नगर निगम के विशेष सदन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां - lockdown 5.0 guidelines
कानपुर नगर निगम के एक विशेष सदन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. फोटो सेशन के दौरान कर्मचारियों और पार्षदों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा.
कानपुर:नगर निगम के विशेष सदन में कोरोना से बचाव के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. मेयर, पार्षद समेत कई अधिकारी कर्मचारी मास्क लगाकर सदन में शामिल तो हुए, लेकिन फोटो सेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया. जबकि कल ही एक पार्षद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
नगर निगम का यह सदन कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिए बुलाया गया था. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर इसे नगर निगम के मुख्य हॉल में कराने की बजाए खुले आसमान के नीचे आयोजित किया गया फिर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाईड लाईन्स का पूरी तरह पालन नहीं किया गया. मंचासीन मेयर प्रमिला पाण्डेय और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी चेहरे से मास्क गिराकर कार्रवाई सम्पन्न कराते दिखे. जिन पार्षदों को चुनकर कार्यकारिणी में शामिल किया गया, फोटो खिंचवाते समय उन्होंने चेहरे को मास्क से नहीं ढका और बाद में बधाई का आदान-प्रदान करने के दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे.