कानपुर: महानगर में आज लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ. इस दौरान रविवार रात में जिलाधिकारी ने संशोधित आदेश दिया, जिसमें शराब की दुकानों को खोलना भी शामिल था. सोमवार को शराब की दुकानें खुल तो गई, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की जो बात कही गई थी, उसका पालन होता नहीं दिखाई दिया.
कानपुर: आज से खुली शराब की दुकानें, जमकर उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग
कानपुर महानगर में सोमवार से शराब की दुकानें खोली गई. इस दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. लापरवाही की शिकायत पर डीएम और एसएसपी ने छापा मारा और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही.
शराब की दुकानों में बिना मास्क, बिना सैनिटाइजर के लोग आ रहे हैं और शराब की खरीदारी कर रहे हैं. एक व्यक्ति को दो से ज्यादा शराब की बोतल भी बेची गई. ऐसे में सुरक्षा में लगे कर्मचारी सिर्फ मूक दर्शक बने दिखाई दिए. वहीं लापरवाही की शिकायत पर डीएम, डीआईजी ने एक्सप्रेस रोड में बियर शॉप में छापामारी की.
लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम और डीआईजी ने छापेमारी के दौरान देखा कि प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग देखे गए. फिलहाल डीएम और डीआईजी ने कहा कि जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताए कि बाइक पर 2 और कार में 4 लोगों के बैठे होने पर वाहन का चालान किया जा रहा है. यह कारवाई जारी रहेगी. शराब दुकानदार अगर नियम का पालन नहीं करते है और पालन नहीं कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.