कानपुर: जिले में रमजान को लेकर रिजवी रोड स्थित अकबर आजम हाल में शहर काजी ने शहर के कई मौलवियों और मुफ्तियों के साथ बैठक की. शहर काजी की इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. बैठक में लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था.
रमजान के पाक महीने को लेकर रविवार को कानपुर के रिजवी रोड स्थित अकबर आजम हाल में शहर काजी ने शहर के कई मौलवियों और मुफ्तियों के साथ बैठक कीय. इसमें तय किया गया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते सुरक्षित रहकर लोग देश हित में घरों पर नमाज अदा करेंगे. लेकिन वहीं दूसरी ओर इस मीटिंग में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ीं. एक ओर मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह की गाइडलाइंस तय किए जाते रहे, तो इन्हें लोगों से पालन करवाने वाले नुमाइंदे ही लापरवाही करते दिखे.