कानपुर: जिस तरह एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी अपना काम पूरी मुस्तैदी से करते हैं, ठीक वैसे ही सालों तक यहां सीएसआईएफ की ओर से तैनात स्निफर डॉग मौसम और बुलबुल भी चकेरी एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे थे. हालांकि, मंगलवार को वह दोनों ही रिटायर हो गए. इस मौैके को एक शानदार अवसर में तब्दील करने के लिए एयरपोर्ट अफसरों ने उनका विदाई समारोह कार्यक्रम वैसे ही आयोजित किया, जैसे आमतौर पर किसी अफसर या कर्मी के सेवानिवृत्त होने पर किया जाता है. शहर में इसकी चर्चा बहुत जोरों पर है.
एयरपोर्ट अफसरों का कहना है कि जब तक नए स्निफर डॉग नहीं आ जाते, तब तक मौसम और चुलबुल चकेरी एयरपोर्ट पर बने रहेंगे. दरअसल, एयरपोर्ट की सुरक्षा बेहद गंभीर विषय है, जिसमें एकबारगी इंसानी आंखें धोखा खा जाती हैं. लेकिन, विशेषज्ञ बताते हैं कि स्निफर डॉग से बचना थोड़ा मुश्किल होता है. लेब्राडोर प्रजाति के मौसम व चुलबुल ने कई मौकों पर खुद को साबित करके दिखाया, जिसे लेकर अफसरों ने दोनों स्निफर डॉग की प्रशंसा भी की. मॉकड्रिल के दौरान विस्फोटक को बहुत कम समय में तलाश लेने में दोनों को ही महारत हासिल थी.