कानपुर : जिले में अपराध और अपराधियों के प्रति चलाए जा रहे धड़-पकड़ अभियान के तहत पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है. कई धाराओं में वांछित अपराधी जिसकी तलाश पुलिस कई महीने से लगातार कर रही थी, गूप्त सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया. युवक के पास से गांजा और बिक्री के पैसे भी बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
कानपुर : डेढ़ किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार - कानपुर गांजा तस्कर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. कई मामलों में आरोपी और फरार चल रहे उक्त युवक की पुलिस काफी दिनों से तलाश में थी.
मामले में गोविंद नगर थाना अध्यक्ष अनुराग मिश्र ने बताया कि शरद पासवान (20) थाना गोविंद नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती का रहने वाला है. जिसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में 7 सीएलए जैसे मुकदमें हैं. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी हमेशा पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.
पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शरद पासवान झांसी-कानपुर रेलवे लाइन नहर पुल के नीचे गुजैनी की तरफ खड़ा है, जो कहीं जाने के प्रयास में है. मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर थाना अध्यक्ष अनुराग मिश्र फोर्स के साथ पहुंच गए. वहीं थानाध्यक्ष को देख आरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने घेराबंदी कर फरार अभियुक्त शरद पासवान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1.5 किलो गांजा व गांजा की बिक्री के बाद मिले 14220 रुपए बरामद किया है. पुलिस ने फरार अभियुक्त शरद पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.