कानपुर: शहर में स्मार्ट सिटी (Smart projects in Kanpur) के तहत जो अहम प्रोजेक्ट्स संचालित अथवा निर्माणाधीन हैं, उनमें जल्द सोलर सिस्टम लग जाएगा. जिसके बाद प्रोजेक्ट्स में बिजली की खपत सौर ऊर्जा की मदद से पूरी होगी. खास बात यह है, कि इन सभी प्रोजेक्ट्स में एक निश्चित अवधि में बिजली के बिल के तौर पर जो राशि खर्च होगी, वह सौर ऊर्जा का उपयोग करके पूरी तरह से वापस आ जाएगी.
कानपुर में स्मार्ट प्रोजेक्ट की हकीकत परखने के लिए सोमवार को कानपुर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर (Kanpur Commissioner Dr Rajshekhar) ने द स्पोर्ट्स हब का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यहां करीब दो माह पहले 250 केवी क्षमता का सोलर पैनल लगाया गया था. जो ठीक ढंग से संचालित हो रहा है और इससे जो बिजली मिल रही है उसका उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पालिका स्टेडियम (द स्पोर्ट्स हब) में आठ साल, नानाराव पार्क में पांच वर्ष, निर्माणाधीन कंवेंशन सेंटर में छह वर्ष व मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में दो सालों के अंदर बिजली के बिल का पूरा पैसा एक तरह से वापस आ जाएगा.