कानपुर :उत्तर प्रदेश के कानपुर का ट्रैफिक सिस्टम जल्द ही बेहतर होगा. मंडलायुक्त व पुलिस आयुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था पर संतोष जताते हुए तय किया कि जल्द ही कानपुर में एडेप्टिव ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया जाएगा. इस सिस्टम में सिग्नल लाइटें खुद ही ट्रैफिक का लोड सेंस करके ट्रैफिक संचालित करेंगी. प्रयोग के तौर पर पहले इसे कुछ ही चौराहों पर लागू किया जाएगा.
समीक्षा बैठक में मंडल आयुक्त राजशेखर व पुलिस आयुक्त असीम अरुण समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक में कानपुर के यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा गया कि ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम में काफी सुधार हुआ है. लिहाजा अब लोग सिग्नल लाइट और जेब्रा लाइन को फॉलो करने लगे हैं. इसे और बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- पीजीआई में खुला मेडिटेक पार्क, केजीएमयू में डायबिटिक रेटिनोपैथी सेंटर
साथ ही स्मार्ट पार्किंग की समीक्षा करते हुए तय किया गया कि जैसे हॉस्पिटल के बाहर पायलट प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग की सुविधा शुरू की गई और वह काफी सफल रही, अब उसी तर्ज पर शहर के अन्य बड़े अस्पतालों के बाहर भी व्यवस्था की जाएगी.