कानपुरःअगर आप किसी शादी समारोह या फिर छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए है. क्योंकि कानपुर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो इसी तलाश में रहता है कि कब आप अपने घर को ताला बंदकर जाए और वो चोरी करे. चकेरी पुलिस ने कुछ इसी तरह की घटना का खुलासा करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है.
चोरी की योजना बनाते चोरों को पुलिस ने दबोचा
बतातें चलें कि चकेरी थाने की पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग थाना क्षेत्र की शिव पार्क में नशा करते हुए चोरी की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ. इस गिरोह के सदस्य पहले क्षेत्र की रैकी करके यह पता लगाते हैं की कौन से घर में ताला बंद है. इसके बाद उस घर के बाहर पहुंचकर गैस कटर से ताला काट देते थे. इसके बाद घर में मौजूद नकदी और जेवरात चोरी कर लेते थे.