कानपुर:महानगर के साउथ सिटी में स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर से अचानक छह बच्चे लापता हो गए. गुरुवार दोपहर में जब स्कूल की छुट्टी हुई और बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. बच्चों के न मिलने से अभिभावक परेशान हो गए. कई अभिभावक शिक्षकों पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बच्चों की तलाश शुरू की.
- मामला किदवई नगर के एन ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर का है.
- स्कूल से छह बच्चे गायब हो गए.
- स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर नहीं पहुंचे तो अभिभावकों ने स्कूल में फोन कर जानकारी ली.
- बच्चों के घर न पहुंचने पर अभिभावक परेशान हो गए.
- बच्चों के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर तलाश शुरू की.
- सभी बच्चे कक्षा 5 के थे.
- बच्चों के लापता होने पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.