कानपुरः जिले की बर्रा थाना (barra thana) टीम और क्राइम ब्रांच ने मिलकर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग इंश्योरेंस कंपनियों में प्रीमियम में छूट का हवाला देकर ठगी करते थे. दो साल से यह गिरोह चला रहे थे. पुलिस के अनुसार यह गिरोह दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है.
ये है पूरा मामला
कानपुर के रहने वाले अमित गुप्ता ने बर्रा थाना (barra thana) में 24 मई को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका एक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस है. एक दिन कंपनी के एजेंट बनकर किसी ने उनके पास से कॉल किया. उनसे कहा गया कि उनके प्रीमियम पर 10% की छूट मिल रही है. यह सुन उन्होंने उसके अकाउंट में ₹51000 जमा करा दिए. जब प्रीमियम की किस्त दोबारा आई तब उन्हें पता चला कि उनके प्रीमियम जमा ही नहीं हुआ है. तब उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला. अमित गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की. तब से पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी.