उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना पॉजिटिव 6 मरीज हुए ठीक, पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई - coronavirus patient

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच एक अच्छी खबर आई है. यहां क्वारंटाइन किए गए 6 लोगों के इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. दरअसल ये 6 मरीज जमात में शामिल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा था.

etv bharat
6 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक.

By

Published : Apr 19, 2020, 4:37 PM IST

कानपुर: जिले में बढ़ते कोरोना के कहर के बीच 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की खबर आई है. देश भर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होना जहां चिंता का विषय बना हुआ है, वहीं जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेगेटिव आए सभी 6 मरीज जमात में शामिल हुए थे, जिनका इलाज कानपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

6 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक.

ताली बजाकर दी गई विदाई
सभी लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद डॉक्टर की टीम ने उनका ताली बजाने के साथ ही पुष्प वर्षा कर अस्पताल से विदाई दी. सभी 6 जमातियों को पुलिस अभिरक्षा में स्थायी जेल भेजा गया है. यहां वे 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे, जिसके बाद उनको घर भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि सभी 6 जमातियों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जबकि 4 जमाती भारतीय हैं.

महानगर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा था. शनिवार को ही 16 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और अलर्ट हो गया था, लेकिन आज जब इन छह लोगों को विदाई दी गई, तब जाकर थोड़ी राहत मिली है.
डॉ. आर के मौर्या, प्रमुख अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details