कानपुर: महानगर में फर्जी असलहा लाइसेंस का मामला सामने आया है. 5 हजार से अधिक असलहा लाइसेंस की फाइलों की जांच एसआईटी को सौंपी गई. इनमें 2 हजार फाइलों को संदिग्ध माना जा रहा है. बिना स्वीकृति और अनुमोदन के लाइसेंस जारी नहीं होते हैं, लेकिन इनमें सिर्फ हस्ताक्षर कर ही लाइसेंस जारी कर दिए गए. इसके लिए जिलाधिकारी ने शासन से एसआईटी गठित कर जांच कराने को कहा है.
कई बार हुआ असलहों के लाइसेंस में फर्जीवाड़ा
कानपुर महानगर में लगातार असलहों के लाइसेंस में फर्जीवाड़ा सामने आता रहा है. अभी हाल ही में 94 से अधिक असलहों पर डीएम के फर्जी सिग्नेचर बनाकर लाइसेंस जारी कर दिए गए थे. बाद में सभी पर निस्तारण की कार्रवाई करने के साथ मुकदमा भी दर्ज किया गया. वहीं ट्रैवल लाइसेंस के नाम पर भी काफी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था. अब एक बार फिर इन लाइसेंसों को संदिग्ध मानते हुए जिलाधिकारी ने सभी की एसआईटी जांच की मांग की है.