उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर सिख दंगे के 42 अभियुक्तों को 48 दिनों में पकड़ना SIT के लिए चुनौती - SIT to catch 42 accused in 48 days

न्यायालय ने एसआइटी को 48 दिनों के अंदर कानपुर सिख दंगे के 42 अभियुक्तों को पकड़ने का आदेश दिया है. एसआइटी प्रभारी ने बताया है कि 15 अगस्त के बाद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए तेजी से अभियान चलाया जाएगा.

ETV BHARAT
SIT के लिए चुनौती

By

Published : Aug 13, 2022, 6:01 PM IST

कानपुर:1984 के सिख दंगा(1984 Sikh riots case) मामले के बचे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) के सामने केवल 48 दिनों का समय बचा है. कुल 42 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. एसआइटी ने अब तक कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. न्यायालय ने 30 सितंबर तक 1984 सिख दंगे के सभी 72 आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.

एसआइटी प्रभारी बालेंदु भूषण सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक छह मुकदमों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है जबकि अभी पांच मुकदमों में चार्जशीट दाखिल होनी बाकी हैं. 15 अगस्त के बाद तेजी से गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा. एसआइटी टीम के सामने एक अभियुक्त तो ऐसा है, जो लगातार फरार है. एसआइटी प्रभारी ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री के बेटे को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं. लेकिन, उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इसी तरह कई अभियुक्त ऐसे हैं जिनकी उम्र बहुत अधिक हो गई है और वह पूरी तरह से बेड पर हैं. तमाम अभियुक्त वकालत कर रहे हैं जिन पर हाथ डालने से एसआइटी टीम के सदस्य अपने कदम पीछे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:कानपुर 1984 सिख दंगे मामले में एसआईटी ने 2 और को किया गिरफ्तार

एक नजर

  • कुल 94 आरोपियों की गिरफ्तारियां होनी थीं.
  • कुल 40 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें 14 मुकदमों में साक्ष्य मिले थे.
  • 147 लोगों की गवाहियां हुई थीं, 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थीं.
  • तीन साल पहले एसआइटी का गठन किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details