कानपुर:महानगर में लव जिहाद के मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी ने जांच रिपोर्ट आईजी रेंज मोहित अग्रवाल को सौंप दी है. बता दें कि एसआईटी ने 14 लव जिहाद के मामलों को अपनी जांच में शामिल किया था. इनमें 11 मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जबकि 3 मामलों में लड़कियों ने लड़कों के पक्ष में बयान दिया था. इसके चलते इन 3 मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगा कर जांच बंद कर दी गई है.
पहचान छिपाकर की शादी
पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि एसआईटी ने लव जिहाद के 14 मामलों में की जांच में चौंकाने वाले खुलासा किए हैं. इसमें पता चला है कि 4 लड़के आपस में एक-दूसरे के संपर्क में थे. इन लोगों ने अपनी पहचान छिपाकर दूसरे धर्म की लड़कियों से साजिश के तहत छल कर विवाह किया था. तीन मामलों में आरोपी युवकों ने अपना हिन्दू नाम बताकर लड़कियों को न सिर्फ अपने जाल में फंसाया, बल्कि शादी भी कर ली.