कानपुर: 1984 सिख दंगे के मामले में एसआईटी ने शुक्रवार देर रात दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी बलेन्दू भूषण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष मिल गए थे.
एसआईटी ने पनकी निवासी ब्रजेश दुबे और राजेंद्र कुमार जयसवाल को गिरफ्तार किया है. दोनों पर वजीर सिंह और सतनाम उर्फ सिम्मी जो की उस वक्त आर्मापुर स्टेट में रहते थे, दोनों की हत्या का आरोप है. इससे पहले सिख दंगे मामले में कानपुर से 27 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी. वहीं, इस पूरे मामले में एसआईटी को कुल 96 आरोपी मिले थे. इनमें से 74 आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में एसआईटी की ओर से बताया गया है. उनमें से जो 22 आरोपी हैं, वह पहले ही मृत हो चुके हैं.