कानपुर: 'भैया भाई की टांग टूट गई है एक्स-रे के लिए डॉक्टर ने कहा है, लेकिन स्ट्रेचर न मिलने के चलते गोद में भाई को ले जाने के लिए मजबूर हूं'. ये कहना है एक बहन का जो अपने भाई को गोद में लेकर इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भटक रही थी. इस दौरान ना तो अस्पताल के किसी कर्मचारी और ना ही किसी डॉक्टर को इस बहन की तकलीफ नजर आई.
हैलट अस्पताल में स्ट्रेचर को लेकर होता है विवाद
दरअसल, हैलट हॉस्पिटल में अक्सर स्ट्रेचर को लेकर विवाद होता रहता है. कभी मरीजों को स्ट्रेचर मिलते हैं तो कभी नहीं मिलते. यदि स्ट्रेचर मिल भी जाए तो तीमारदार खुद अपने मरीज को लेकर इलाज के लिए भटकता रहता है. मंगलवार को हैलट में कई मरीज बिना स्ट्रेचर के इलाज और जांच के नाम पर अस्पताल में भटकते नजर आए. कई मरीज तो अस्पताल अधीक्षिका के रूम के सामने घूमते रहे, लेकिन कोई भी उनकी सुध लेने वाला नहीं था. इसको लेकर जब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने मामले की जांच करके जल्द कार्रवाई करने की बात कही.