लखनऊ:रविवार सुबह एलडीए की टीम ने विकास दुबे व उसके छोटे भाई दीप प्रकाश दुबे के घरों का मुआयना किया है. विकास दुबे के छोटे भाई दीप प्रकाश दुबे के घर वालों से कागजात की मांग की गई. दीप प्रकाश दुबे की पत्नी अंजली दुबे ने बताया कि सारे मकान के कागजात उन्होंने पुलिस को दे दिए हैं. मकान की नपाई एलडीए द्वारा की गई है, जिसको लेकर अंजली दुबे काफी भयभीत हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार विकास दुबे के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में आज लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित विकास दुबे व उसके भाई दीप प्रकाश दुबे के घरों पर एलडीए के कर्मचारियों ने घरों की पैमाइश की. इसको लेकर अंजली दुबे ने मीडिया से बताया कि यह घर उनका है. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास दुबे से उनकी कोई बोलचाल नहीं थी.
विकास दुबे के छोटे भाई की पत्नी अंजली दुबे की पत्नी का बयान. अंजली दुबे ने मीडिया से कहा, 'मेरे व मेरे बच्चों पर रहम करते हुए हमारे सिर से हमारी छत न छीनी जाए. मीडिया के माध्यम से मैं अपील करना चाहती हूं कि हमारे व मेरे बच्चों पर रहम की जाए. हमें शांति से जीने दिया जाए.'
ये भी पढ़ें:कानपुर मुठभेड़: शहीद नेबुलाल का सीतामढ़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
बीते शुक्रवार की रात पुलिस मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. लखनऊ स्थित विकास दुबे के मकान व उनके भाई दीप प्रकाश दुबे के मकान पर एलडीए के अधिकारी व कर्मचारियों ने आज सुबह पहुंचकर दोनों मकानों की पैमाइश की है. पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई है. दीप प्रकाश दुबे के परिवार से नक्शे की कॉपी मांगी गई है. एलडीए विकास दुबे के मकान की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है.