कानपुर: दुनिया फिर जीतने आया कौन, मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन.... जैसे ही बालीवुड के गायक शान ने स्टेज पर पहुंचकर इस गाने की प्रस्तुति दी तो गलनभरी सर्दी के बीच माहौल पूरी तरह से गर्मा गया. शहर के सीएसए ग्राउंड पर मौजूद अभिभावक और छात्र थिरक उठे.
शान यही नहीं रुके और जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे वह गानों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे थे. शान खुद ही गाने के साथ-साथ डांस कर रहे थे, जिसे देख लोगों का जोश हाई था. जैसे ही शान ने बस दीवानगी, दीवानगी, दीवानगी है...गाया तो मानो मैदान में लोग खुशी से झूम उठे. सभी ने सोचा, जैसे वह मुंबई पहुंच गए हों और अपने पसंदीदा गायक को बेहद करीब से सुन रहे हों.
देर रात, जैसे ही शान ने कहा कि भी तो पार्टी शुरु हुई है, फिर क्या था, लोगों ने भी तेज शोर के बीच वंस मोर, वंस मोर...कहना शुरू कर दिया. शान ने फिर उसकी आंखों में जादू...गाने की प्रस्तुति से तो सभी का दिल ही जीत लिया।. कार्यक्रम में लोगों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ शान का तालियों की गड़़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। जितनी देर शान गाते रहे, उतनी देर लोग जमकर थिरके.