उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया फिर जीतने आया कौन, मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन...शान ने सुरीले गीतों पर झुमाया, Video

सिंगर शान ने कानपुर में बुधवार रात को एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:47 AM IST

शान ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किए.

कानपुर: दुनिया फिर जीतने आया कौन, मुझको पहचान लो मैं हूं डॉन.... जैसे ही बालीवुड के गायक शान ने स्टेज पर पहुंचकर इस गाने की प्रस्तुति दी तो गलनभरी सर्दी के बीच माहौल पूरी तरह से गर्मा गया. शहर के सीएसए ग्राउंड पर मौजूद अभिभावक और छात्र थिरक उठे.

शान यही नहीं रुके और जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे वह गानों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे थे. शान खुद ही गाने के साथ-साथ डांस कर रहे थे, जिसे देख लोगों का जोश हाई था. जैसे ही शान ने बस दीवानगी, दीवानगी, दीवानगी है...गाया तो मानो मैदान में लोग खुशी से झूम उठे. सभी ने सोचा, जैसे वह मुंबई पहुंच गए हों और अपने पसंदीदा गायक को बेहद करीब से सुन रहे हों.

देर रात, जैसे ही शान ने कहा कि भी तो पार्टी शुरु हुई है, फिर क्या था, लोगों ने भी तेज शोर के बीच वंस मोर, वंस मोर...कहना शुरू कर दिया. शान ने फिर उसकी आंखों में जादू...गाने की प्रस्तुति से तो सभी का दिल ही जीत लिया।. कार्यक्रम में लोगों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ शान का तालियों की गड़़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। जितनी देर शान गाते रहे, उतनी देर लोग जमकर थिरके.


कानपुर के लोग बहुत अधिक प्यार करते हैं: शान ने वार्ता के दौरान कहा कि बॉलीवुड में हमेशा कहा जाता है कि कानपुर के लोग स्टार्स या सेलिब्रेटी को बहुत अधिक प्यार करते हैं. मुझे भी कानपुर आकर बहुत अच्छा लगा. शहर की पहचान अभिजीत भट्टाचार्य और शानदार गायक अंकित तिवारी. दोनों ही गायकों से कानपुर को लेकर अक्सर बात होती थी. अब, कानपुर आने का मौका मिल गया.

ये भी पढे़ंः पत्नी की हत्या कर रात में शव के बगल में सोया पति; सुबह पिता को डांटकर भगाया, कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

ये भी पढ़ेंः अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details