उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने अटेंड की थी पार्टी - kanpur news in hindi

कानपुर जिले के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने पार्टी अटेंड की थी. कनिका यहां अपने मामा के अपार्टमेंट कल्पना टावर में गृह प्रवेश के लिए गई थीं.

कानपुर के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने अटेंड की थी पार्टी
कानपुर के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने अटेंड की थी पार्टी

By

Published : Mar 21, 2020, 12:49 PM IST

कानपुर:बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की कोरोना पॉसिटिव रिपोर्ट आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वह अपने मामा के अपार्टमेंट कल्पना टावर में गृह प्रवेश की पार्टी में भी गईं थीं. जिला प्रशासन ने उस अपार्टमेंट को लॉक कर दिया है और लगातार बिल्डिंग की मॉनिटरिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कानपुर के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने अटेंड की थी पार्टी.
नगर निगम की टीम ने पूरे अपार्टमेंट को सैनेटाइज किया है और लोगों को अपार्टमेंट के अंदर आइसोलेट होने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि शहर में कनिका की पार्टी में लगभग 65 लोग शामिल हुए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी को निगरानी में रखे हुए है. अपार्टमेंट को पूरे तरीके से लॉक कर दिया गया है. अपार्टमेंट के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और कल्पना टावर के 35 लोगों के सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details