कानपुर के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने अटेंड की थी पार्टी - kanpur news in hindi
कानपुर जिले के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने पार्टी अटेंड की थी. कनिका यहां अपने मामा के अपार्टमेंट कल्पना टावर में गृह प्रवेश के लिए गई थीं.
कानपुर के कल्पना टावर में भी कनिका कपूर ने अटेंड की थी पार्टी
कानपुर:बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की कोरोना पॉसिटिव रिपोर्ट आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वह अपने मामा के अपार्टमेंट कल्पना टावर में गृह प्रवेश की पार्टी में भी गईं थीं. जिला प्रशासन ने उस अपार्टमेंट को लॉक कर दिया है और लगातार बिल्डिंग की मॉनिटरिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.