उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यार मेरा तितलियां वरगा... गाने पर हार्डी संधू ने कानपुर को जमकर झुमाया - कानपुर में सिंगर हार्डी संधू

कानपुर में महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रॉकनाइट शो में मशहूर सिंगर हार्डी संधू (Singer Hardy Sandhu) का जादू कानपुर के युवाओं के सिर चढ़कर बोला. राकनाइट शो (Rocknight show kanpur) में हार्डी संधू को सुनने और देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे.

etv bharat
Singer Hardy Sandhu in Rocknight show kanpur

By

Published : Dec 24, 2022, 11:24 AM IST

कानपुर के रॉकनाइट शो में सिंगर हार्डी संधू ने मचाई धूम

कानपुर: यार मेरा तितलियां वरगा...क्या बात है..नाह गोरियों...जैसे मशहूर गानों के सिंगर और फिल्मी दुनिया के सुपरहिट गायकों में शुमार हार्डी संधू (Singer Hardy Sandhu) ने शुक्रवार को कानपुर में धूम मचा दी. मौका था शहर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रॉकनाइट शो का (Rocknight show kanpur). यहां हार्डी संधू का जादू कानपुर के युवाओं के सिर चढ़कर बोला. राकनाइट शो में हार्डी संधू को सुनने और देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे.

झिलमिलाती लाइटों के बीच आंखों पर सफेद चश्मा पहने जैसे ही सिंगर हार्डी संधू स्टेज पर पहुंचे. पूरा मैदान हार्डी संधू के नाम से गूंज उठा. भीड़ ने जोरदार तालियों से गायक का स्वागत किया. जादो तू नच दी...नच दी....सूरज चंदा तारे...गाते हुए जैसे ही सिंगर हार्डी संधू स्टेज पर पहुंचे, पूरा मैदान अपने चहेते सिंगर को देखने के लिए सीट से खड़ा हो गया.

हार्डी संधू ने अपनी दमदार परफार्मेंस से राकनाइट शो में समां बांध दिया. संधू ने देर रात तक कानपुर के लोगों को अपने गानों पर जमकर झुमाया. मैदान में मौजूद हर कोई इस पल को यादगार बनाने के लिए अपने मोबाइल के कैमरे को ऑन करके बैठा था. कार्यक्रम में जिले की डीएम विशाख जी, संस्थान के संयुक्त सचिव गौरव भदौरिया समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और शहर के अन्य गणमान्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःराजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details