उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरु रंधावा के गानों पर झूम उठे युवा, ओ सुरमे, ओ बलमे...बन मेरी रानी से जोश हुआ हाई - गायक गुरु रंधावा

कानपुर के रामा विवि के मैदान में सर्दी के बीच गुरु रंधावा की एक झलक पाने के लिए युवा बेताब दिखे. गायक गुरु रंधावा जैसे ही मैदान में उतरे तो उनके नाम के शोर की गुंज सुनाई दी. गुरु रंधावा ने बन जा तू मेरी रानी से लेकर अपने कई गानों की परफार्मेंस दी. गुरु रंधावा के गानों से युवा झूम उठे.

Etv Bharat
गुरु रंधावा के गानों पर झूम उठे युवा

By

Published : Nov 12, 2022, 10:01 AM IST

कानपुर:जिले केरामा विवि स्थित मैदान में शुक्रवार की रात गायक गुरु रंधावा ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा. ओ सुरमे, ओ बलमे...मेरी रानी-रानी.... बन जा तू मेरी रानी, तैनु महल दवा दूंगा...बन जा मेरी महबूबा मैं तैनू ताज पवा दूंगा.... जैसे ही गुरु रंधावा ने इस गाने को गाना शुरू किया तो सर्दी को भुलाते हुए मैदान में मौजूद युवा खुशी से झूम उठे. मंच पर रंधावा गाना गा रहे थे. तो वहीं, तेज साउंड और रंग-बिरंगी लाइट्स से उनकी परफार्मेंस निखर गई.

गुरु रंधावा के गानों पर झूम उठे युवा

अपने चहेते गायक को सुनने और उसकी एक झकल पाने के लिए युवा मैदान पर बेताब दिखे. रात करीब 8 बजे जैसे ही गुरु रंधावा स्टेज पर आए तो पूरे मैदान पर उनके नाम के शोर की गूंज सुनाई देने लगी. फिर क्या था, एक-एक करके रंधावा ने अपने गानों पर युवाओं को देर रात खूब झूमाया. जैसे ही रंधावा ने कहा, शाहजहां मैं तेरा...तैनु मुमताज बना दूंगा...इतना सुनते ही युवाओं का जोश का हाई हो गया.

इसे भी पढ़े-BHU विधि संकाय के छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, परीक्षा देने की मांग पर अड़े

इस गाने के अलावा रंधावा ने पटोला, तेनु सूट-सूट करदा समेत कई अन्य शानदार गानों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर रामा विवि के निदेशक प्रणव सिंह भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details