उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गिरफ्तारी के बाद भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गांव में पसरा सन्नाटा - kanpur latest news

कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद भी उसके गांव बिकरू में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में रहने वाले लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं घटना के बाद ही कई लोग गांव छोड़कर बाहर चले गए हैं.

etv bharat
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गांव में पसरा सन्नाटा.

By

Published : Jul 9, 2020, 7:10 PM IST

कानपुर: पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को गुरूवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन करने जा रहा था. हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके गांव बिकरू में सन्नाटा पसरा हुआ है. उसके गुर्गे एक- एक कर पुलिस एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद से बहुत से लोग गांव छोड़कर चले गए हैं. साथ ही जो बचे लोग हैं, वे अपने घरों में ही कैद हैं. इस दुर्दांत घटना के बाद से ही गांव छावनी में तब्दील हो गया है और यहां भारी पुलिस बल तैनात है.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गांव में पसरा सन्नाटा.

हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ईटीवी भारत ने मुख्य आरोपी के गांव बिकरू का जायजा लिया. ग्रामीण अपने घरों में कैद हैं. इस दौरान एक- दो ग्रामीण बाहर निकले लेकिन वे कैमरे से सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. इसकी वजह गांव में विकास दुबे की दहशत बताई जा रही है.


आपको बता दें कि 2 जुलाई को रात करीब 12.30 बजे कानपुर पुलिस की तीन थानों की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने उसके गांव बिकरू में दबिश देने गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मार गिराया था. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम विकास दुबे और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने लगी. वहीं गुरुवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन से विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद यूपी लाए जाने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details