कानपुर: पाकिस्तान में गुरु नानक देव के जन्मस्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर शुक्रवार को उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था. भीड़ ने ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों के साथ मारपीट की और उनके घरों पर पत्थरबाजी भी की. इस घटना से आहत सिखों ने कानपुर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया.
सिखों ने पाक पीएम का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.
ननकाना साहिब के हमले के विरोध में कानपुर के किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारे पर एकत्रित हुए सिखों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया. पाकिस्तान की इस घटना को लेकर सिखों में काफी आक्रोश हैं.
ये भी पढ़ें- कानपुर: उम्र की बाधाएं तोड़ ताइक्वांडो खिलाड़ी ने बेटियों के नाम कर दी जिंदगी
प्रदर्शन करते हुए सिखों ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरते हाल में सिखों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गौरतलब रहे कि पाकिस्तान में घटना उस वक्त हुई थी, जब मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा कर लौट रहे थे.
सिख समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अतिशीघ्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस विषय में बात कर वहां पर रह रहे सिख समाज के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए व दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
इसके बाद भी पाकिस्तान में सिखों पर हमले नहीं रूकते हैं तो मोर्चा दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास का घेराव करेगा. इस विपत्ति की घड़ी में भारत का सिख समाज पाकिस्तान में रह रहे सिख समाज के साथ खड़ा रहेगा.