उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ग्लूकोज की बोतल पकड़ छुट्टी के लिए आवेदन मांगने पहुंची रेलवे महिला कर्मचारी

रेलवे सेंट्रल जेल में तैनात एक महिला कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती होने के कारण छुट्टी आवेदन के लिए उसने अपने एक परिचित को सिक मेमो देकर सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा तो सीआरएस महोदय मरीज को आने की बात कहकर अड़ गए.

ग्लूकोज की बोतल पकड़े महिला कर्मचारी

By

Published : Jul 17, 2019, 2:09 PM IST

कानपुर:कानपुर सेंट्रल में रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात सुष्मिता दास की तबीयत दो दिन पहले खराब होने के कारण वो अस्पताल में भर्ती थी. अस्पताल में भर्ती होने के कारण छुट्टी आवेदन के लिए उसने अपने एक परिचित को सिक मेमो देकर सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा तो सीआरएस ने मरीज को खुद आने की बात कहकर अड़ गए. मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.

ग्लूकोज की बोतल पकड़े छुट्टी के लिए पहुंची महिला कर्मचारी
क्या है पू्रा मामला-
  • रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात महिला कर्मचारी की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी.
  • छुट्टी लेने के लिए उसे अपने विभागीय अधिकारी से छुट्टी मंजूरी का फॉर्म लेना था .
  • अस्पताल में भर्ती होने के कारण सिक मेमो एक परिचित द्वारा सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा.
  • सीआएस ने मरीज को खुद आने की बात पर अड़ गये.
  • मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details