उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबेरियन क्रेन के शिकार का VIDEO: गंगा में 'विदेशी मेहमानों' को धड़ल्ले से मार रहे, बोरियों में भरकर ले जा रहे लोग - siberian bird in kanpur

कानपुर में पुलिस ने साइबेरियन पक्षी(Siberian bird hunting in Kanpur) का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पक्षियों को दूसरे शहरों में ऊंचे दामों में बेचा करते थे. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 9:55 AM IST

कानपुर: जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे कुछ व्यक्तियों के द्वारा साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने का एक वीडियो सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर सरसौल वन विभाग के बीट प्रभारी ने महाराजपुर थाने में तहरीर दी है. इसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसीपी चकेरी संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी
साइबेरियन पक्षियों को निशाना बना रहे शिकारी:दरअसल, जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ व्यक्ति साइबेरियन पक्षियों को पकड़ कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं यह लोग इंसानियत की सारी हदें पार कर उन्हें जिंदा ही बोरियों में भरकर ले जाते हैं, और फिर इन पक्षियों को शहरों में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं. ऐसा कहा जाता है कि साइबेरियन पक्षियों की बाजार में डिमांड भी काफी ज्यादा है. इसलिए इन लोगों के द्वारा साइबेरियन पक्षियों का शिकार किया जाता है

ठंड आते ही दस्तक देते हैं, ये मनमोहक परिंदे:ऐसा कहा जाता है,जब अक्टूबर और नवंबर के महीने में ठंड हल्की-हल्की दस्तक देनी शुरू करती है तब ये मनमोहक और खूबसूरत दिखने वाले साइबेरियन पक्षी दिखाई देने शुरू हो जाते हैं.पक्षी गंगा के बीच अठखेलियां करते हैं, और फिर जैसे-जैसे मार्च और जून के महीने में गर्मी जदस्तक देना शुरू करती है, तब ये लौट जाते हैं.


इस पूरे मामले में एसीपी चकेरी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरसौल वन विभाग के बीट प्रभारी द्वारा महाराजपुर थाने में एक तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-विदेशी पक्षी का शिकार करने वाला शख्स गिरफ्तार, बरामद किया गया घायल पक्षी

Last Updated : Dec 4, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details