कानपुरः श्याम नगर में बकाया रुपए मांगने पर ठेकेदार को जिंदा जलाने वाले बिल्डरों के खिलाफ सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किए ट्वीट के जरिए सपा विधायक ने दोषी बिल्डरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
शटरिंग ठेकेदार की हत्या के मामले में सपा विधायक ने मुख्यमंत्री से की ये मांग - कानपुर में शटरिंग ठेकेदार की हत्या
कानपुर में शटरिंग ठेकेदार को जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने सीएम योगी से न्याय की मांग की है.
कहा है कि अपने भुगतान के लिए ठेकेदार बिल्डर के लगातार चक्कर काट रहा था. मुख्यमंत्री से मिलकर उसने अपनी पीड़ा बताई थी. लखनऊ से स्थानीय पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया था. इसके बाद भी उसके साथ न्याय नहीं हुआ और बिल्डर ने ठेकेदार के पैसे नहीं दिए. जब वह कल एक बार फिर बिल्डर के पास अपने बकाया पैसे मांगने पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी गई.
विधायक ने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो ठेकेदार को अपनी जान से हाथ धोना ना पड़ता. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिल्डरों के खिलाफ हत्या तथा पुलिस के दोषी अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप