उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shri Krishna Janmashtami: कानपुर शहर में जन्माष्टमी पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने पहले जान लें - कानपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव जेके और इस्कॉन मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 6:38 PM IST

कानपुर:शहर में गुरुवार को जन्माष्टमी की धूम होगी. बड़ी संख्या में लोग जेके और इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में ट्रैफ़िक पुलिस ने श्रद्धालुओं को जाम से बचाने और सुगमता से दर्शन कराने के ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. यह प्लान सात सितंबर को दोपहर 3 बजे से लेकर जन्माष्टमी खत्म होने तक रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि दो दिनों पहले ही जेके मंदिर व इस्कॉन मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया था. पिछले सालों के अनुमान के मुताबिक शहर के इन दोनों मंदिरों में जन्माष्टमी पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं. इस साल लोगों को किसी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े, भगदड़ की स्थिति न आए, इसलिए सारी व्यवस्थाएं पहले से कर दी गई हैं. लोग अगर यातायात नियमों का पालन करेंगे तों उन्हें किसी तरह की दिक्क़त नहीं होगी. उन्होंने कहा, बेहतर होगा लोग घरों से निकलने से पहले यातायात ट्रैफ़िक डायवर्जन प्लान को जरूर देख लें.

इसे भी पढ़ें-Shri Krishna Janmashtami 2023: श्रीराम के अवतार थे भगवान कृष्ण, मथुरा की तरह अयोध्या में जन्माष्टमी की धूम


ऐसी रहेगी नई व्यवस्था
1-हैलट हर्ष नगर की ओर से आने वाला यातायात पालीवाल तिराहे से मरियमपुर- जेके मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे यातायात पालीवाल तिराहे से दाएं मुड़कर काकादेव थाना देवकी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
2-फजलगंज की ओर से आने वाले राहगीर मरियमपुर चौराहे से आगे जेके मन्दिर- पालीवाल तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मरियमपुर तिराहे से बाएं मुड़कर चैन फैक्ट्री चौराहा- सब्जी मण्डी तिराहा विजय नगर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
3-गोल चौराहा, मोतीझील व जरीब चौकी की ओर से आने वाला यातायात कोकाकोला चौराहे से नजीराबाद थाना- जेके मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे.
4-मरियमपुर चौराहे से कोई भी वाहन नजीराबाद थाना- जेके मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे.
5- गंगाबैराज से आने वाले भारी- मध्यम वाहन बनियापुरवा तिराहे से बाएं मुड़कर इस्कॉन मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन बनियापुरवा तिराहे से आगे एसकोठारी चौराहा से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
6- गुरूदेव- चिड़ियाघर की ओर से आने वाले मध्यम- भारी वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से सिंहपुर रोड़ होते हुये इस्कॉन मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे , ऐसे वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से आगे कर्बला चौराहा से गंगा बैराज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
7- एस-कोठारी चौराहा /कल्याणपुर की ओर से आने वाले मध्यम-भारी वाहन सिंहपुर तिराहे से इस्कॉन मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन एस-कोठारी व कल्याणपुर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-Watch Video: जन्माष्टमी से पहले जगमगाई श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा व वृंदावन के मंदिरों में भी विशेष सजावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details