कानपुर: दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश दिए थे. इसी क्रम में रविवार को गुजरात के सुरेंद्र नगर से 1218 यात्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे. इन्हें बसों के माध्यम से उनके शहरों के लिए रवाना किया गया.
गुजरात से 1218 यात्रियों को लेकर कानपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - sramik special train
गुजरात के सुरेंद्र नगर से 1218 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कानपुर पहुंची. इसके बाद यात्रियों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान रवाना किया गया.
कुछ दिन पहले कानपुर के लिए साबरमती से एक स्पेशल ट्रेन से 1187 श्रमिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें बसों से उनके शहर तक पहुंचाया गया. रेलवे बोर्ड ने कुल 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. गुजरात के सुरेंद्रनगर से चलकर कानपुर सेंट्रल के लिए 22 कोचों की श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंच गई.
सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए यात्रियों को लंच पैकेट और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. इसके बाद 61 जिलों के यात्रियों को 41 राज्य परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.