उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर दुर्ग के लिए हुई रवाना - shramik special train departed for durg

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान 1,100 मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दुर्ग के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही मजदूरों के लिए निशुल्क टिकट और भोजन की भी व्यवस्था की गई.

shramik special train departed for durg with laborers
श्रमिक स्पेशल ट्रेन को किया गया रवाना

By

Published : May 28, 2020, 10:35 PM IST

कानपुर:जनपद के गोविंदपुरी स्टेशन से लॉकडाउन के बाद दूसरी श्रमिक ट्रेन रवाना की गई. कानपुर के आसपास के जिलों में रह रहे कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, फतेहपुर और कानपुर के श्रमिकों को बसों के माध्यम से गोविंद नगर रेलवे स्टेशन लाया गया. इसके साथ ही 1,100 मजदूरों को दुर्ग के लिए रवाना किया गया.

गोविंदपुरी स्टेशन से गुरुवार को लॉकडाउन के बाद दूसरी श्रमिक ट्रेन को रवाना किया गया. इस ट्रेन में कानपुर और उसके आसपास के जिलों से अपने घर जा रहे करीब 1,100 मजदूरों को दुर्ग के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में बैठने से पहले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद रेलवे ने इन मजदूरों को फ्री टिकट दिया. इसके साथ ही इन मजदूरों को पानी की बोतल और लंच पैकेट दिए गए. गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर उपमुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details