उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के हॉटस्पॉट और बफर जोन में नहीं खुलेंगी दुकानें: डीएम - covid 19 cases in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने हॉटस्पॉट और बफर जोन में दुकानों को न खोलने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसी भी प्रकार की कोई दुकाने न खोली जाए.
किसी भी प्रकार की कोई दुकाने न खोली जाए.

By

Published : Apr 18, 2020, 7:19 AM IST

कानपुरः जिले में कोरोना वायरस के कई मामले मिलने के बाद कई इलाकों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने हॉटस्पॉट इलाकों को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि हॉटस्पॉट और बफर जोन में किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं खोली जाएंगी. यदि इसके बावजूद भी आदेश को नहीं माना गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने जारी किए निर्देश.

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि हॉटस्पॉट और बफर जोन में किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं खोली जाएंगी. संपूर्ण लॉकडाउन का पूरा पालन किया जाएगा. यदि जिला स्तर पर दुकानों को खोले जाने के संबंध में कोई आदेश जारी किए गए हैं तो उन्हें तुरंत निरस्त कर दिया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने बताया कि जनपद में चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्र की दुकानें बंद रहने के पूर्व आदेशों का पालन किया जा रहा है, जो लगातार जारी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details