कानपुर: सरकार के जिम्मेदार अधिकारी भले ही यह दावा करते हों कि समाज में सुरक्षा-व्यवस्था के सारे प्रबंध दुरुस्त हैं. पर ऐसा है बिल्कुल नहीं. क्योंकि समाज में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो बेहद अशोभनीय हरकत करने से बाज नहीं आते. कुछ इसी तरह का मामला रविवार को कानुर शहर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में सामने आया. जिसमें दुकानदार ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर दी.
Kanpur में टॉफी लेने गई बच्ची के साथ दुकानदार ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा - Shopkeeper molests girl child
कानपुर में एक दुकानदार ने सामान लेने आई बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीसामऊ थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्ची दुकान पर कुछ सामान लेने पहुंची थी. तभी दुकानदार ने बच्ची को बदनीयती से दुकान में खींच लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. हालांकि बच्ची ने फौरन ही खूब तेज आवाज में शोर मचा दिया. आवाज सुनकर आसपास के लोग दुकान पर पहुंच गए और दुकानदार को जमकर पीट दिया. फिर पुलिस आई और बेटी के बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दुकानदार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
लोगों में आक्रोश, दुकानदार बोले सीसीटीवी लगवाएं:इस घटना के बाद से जहां बच्ची बहुत अधिक सहमी हुई थी वहीं, लोगों में बहुत अधिक आक्रोश था. लोगों का कहना था. लोगों का कहना था कि अगर ऐसी घटनाएं होंगी तो वो अपनी बेटियों को कैसे घर के बाहर भेजेंगे. वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों का कहना था मोहल्ले में सीसीटीवी लगवाए जाएं. ताकि ऐसी घटना हो तो पुलिस मौके से ही साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई कर सके.
अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल अमिता सिंह ने बताया कि एक दुकानदार ने 11 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. साक्ष्यों के आधार पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है.
यह भी पढे़ं:Raped in Banda: 9 साल की भतीजी से दुष्कर्म करने वाले चाचा के घर पर चला बुलडोजर