कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी के गोपाल नगर में स्थित ज्वैलर्स की दुकान में एक लूटेरा चापड़ लेकर घुस गया और लूट की कोशिश करने लगा. दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरे ने उन पर चापड़ से हमला कर दिया. इस वजह से लूटेरा व दुकानदार दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पड़ोसी दुकानदारों ने लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे और दुकानदार को मेडिकल के लिए भेज दिया.
बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर चौकी के गोपाल नगर में दिलीप वर्मा की वर्मा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. दिलीप का कहना है कि शनिवार की रात एक युवक दुकान के अंदर आया और उसने चांदी की प्लेट दिखाने की बात कही. वह युवक को प्लेट निकालकर दिखा रहे थे, तभी उसने उन पर चापड़ से हमला कर दिया. इससे उनके शरीर पर काफी गंभीर चोट भी आई. दिलीप के बचाव करने में युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच शोर-शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार भी आ गए और युवक को धर दबोचा. इसके साथ ही पुलिस को भी उन्होंने सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार व लुटेरे को मेडिकल के लिए भेज दिया.