उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दुकान में लगी आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से पास वाली दुकान के अंदर रखे एलपीजी सिलिंडर जोरदार धमाके से फट गए, इससे पूरा इलाका दहल उठा. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दुकान में लगी आग.
दुकान में लगी आग.

By

Published : Nov 24, 2020, 2:36 PM IST

कानपुरः जिले के हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस रोड किनारे स्थित जायसवाल नमकीन भंडार में सोमवार देर रात 3 बजे भीषण आग लग गई. आग पास वाली दुकान को भी अपने चपेट मे ले लिया. इस दुकान के अंदर रखे एलपीजी सिलिंडर जोरदार धमाके से फट गए, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कानपुर में दुकान में लगी आग.

रात तीन बजे लगी आग
कानपुर के एक्सप्रेस रोड निवासी विश्वराज जायसवाल का हूलागंज में चौकी के पास एक्सप्रेस रोड किनारे जायसवाल नमकीन भंडार नाम से कारखाना व दुकान है. सोमवार रात करीब तीन बजे आसपास के लोगों ने दुकान से लपटें और धुआं उठता देखा तो कारखाना मालिक व कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. इस बीच कारखाने में रखे तीन सिलिंडर धमाके के साथ फट गए. गनीमत रही कि उस वक्त कारखाने शटर बंद था. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां से आये फायरमैनों ने आग पर काबू पाना शुरू किया. इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने व क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों को खाली कराने लगे. कई घंटो की कड़ी मेहनत के बाद आग काबू पाया गया.

शार्ट-सर्किट से लगी आग
अनवरगंज फायर स्टेशन के अधिकारी सुरेंद्र चौबे ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी. शटर तोड़कर आग पर काबू पाया गया. अंदर रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details