कानपुर: जिले में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश भर में नागरिकता संशोधन कानून पर मचे बवाल पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. शिवपाल ने कहा कि अभी CAA की जरूरत नहीं थी. ऐसे कानून से केवल देश टूटेगा.
कानपुर: शिवपाल यादव का बीजेपी पर हमला, बोले- CAA से केवल देश टूटेगा - कानपुर पहुंचे शिवपाल यादव
यूपी के कानपुर में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव नागरिकता संशोधन कानून मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस तरह के कानून से केवल देश टूटेगा.
उन्होंने कहा कि अभी देश को एक साथ जोड़ने की जरूरत थी. भारत की आजादी में जितना हाथ हिन्दू का था, उतना ही मुस्लिम का भी है. लगातार गरीबी, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध और अर्थव्यवस्था पर बात तो नहीं हो रही है, केवल देश को तोड़ने की बात की जा रही है. ऐसे फैसलों से केवल एक-दूसरे में टकराव ही होता है. 18 दिसम्बर को लखनऊ में हमारे पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग