उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शशिकांत की पत्नी मनु पांडे को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा - मनु पांडे के ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए बिकरू हत्याकांड में शशिकांत की पत्नी मनु पांडे को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

etv bharat
शशिकांत की पत्नी मनु पांडे को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा.

By

Published : Jul 20, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:21 PM IST

कानपुर: बिकरू हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. एक तरफ सोमवार को पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के खजांची, जय बाजपेई और प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. वहीं सोमवार को शशिकांत की पत्नी मनु पांडे को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और इसके बाद उन्हें छोड़ दिया.

मनु पांडे के 3 ऑडियो हुए थे वायरल
कानपुर हत्याकांड का आरोपी शशिकांत पांडे पुलिस की हिरासत में है. दरअसल उससे मिली जानकारी पर ही पुलिस ने विकास दुबे के घर से एके-47 और शशिकांत के घर से इंसास राइफल बरामद की थी. वहीं इस पूरे मामले में मनु पांडे शुरू से ही अपने आप को निर्दोष बता रही थी. पहले वह अपने पति और ससुर को भी निर्दोष बता रही थी, लेकिन उसके 3 ऑडियो वायरल हुए, जिससे सच्चाई सामने आ गई. ऑडियो में मनु घटना की जानकारी दे रही है. पहले ऑडियो में मनु विकास दुबे की भाभी से पूरा घटनाक्रम बता रही हैं. वहीं दूसरे ऑडियो में वह अपने घर के लोगों से नंबर डिलीट करने की बात कह रही है और वहीं तीसरे ऑडियो में मनु सबकी लोकेशन पूछ रही है कि कौन किसकी छत पर तैनात है.

मनु पांडे से पुलिस की पूछताछ जारी
ऑडियो वायरल होने के बाद सोमवार को पुलिस ने मनु पांडे के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है और चौबेपुर थाने में पूछताछ जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि मुठभेड़ मामले में उसका कोई भी संबंध पाया जाता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज सकती है.

वहीं सीओ संतोष सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए मनु पांडे को बुलाया गया था. अब उन्हें छोड़ दिया गया है और जरूरत होने पर दोबारा बुलाया जाएगा और संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details