कानपुर: महानगर के चकेरी इलाके में रहने वाले बसपा नेता पिंटू सेंगर की बीते दिनों जाजमऊ इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस वारदात को दो मोटरसाइकल सवार चार शार्प शूटरों ने अंजाम दिया था. इसके बाद चारों फरार हो गये थे. पुलिस ने इस मामले में 6 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में नामजद 6 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि 4 शार्प शूटर पुलिस की पकड़ से दूर थे. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक शूटर एहसान कुरैशी को गिरफ्तार किया है.
एसपी पूर्वी आरके अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही बाकी शूटर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. गिरफ्तार शूटर का नाम एहसान कुरैशी है, जोकि मीरपुर कैंट, रेल बाजार का रहने वाला है.
कानपुर: बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड का शार्प शूटर गिरफ्तार - चकेरी इलाका
यूपी के कानपुर में पुलिस ने बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में एक शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर का नाम एहसान कुरैशी है. पिंटू सेंगर की हत्या के लिए 40 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी.
![कानपुर: बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड का शार्प शूटर गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:53:34:1594301014-up-kan-01-pintu-sengar-hatyakand-khulasa-pkg-up10051-09072020183625-0907f-1594299985-281.jpg)
गिरफ्तार आरोपी.
40 लाख की दी गई थी सुपारी
बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के लिए 40 लाख की सुपारी दी गई थी. पिंटू सेंगर का क्षेत्र में ही कई लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से पिंटू सेंगर की हत्या की गई थी. पुलिस के अनुसार 8 लाख रुपये एडवांस लेकर पिंटू सेंगर की हत्या की गई थी.