उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 1750 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन - कानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गोविंदपुरी स्टेशन से सोमवार को 1750 मजदूरों को बिहार रवाना किया गया. यह सभी मजदूर कानपुर और आस-पास के इलाके में काम करने वाले थे.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : Jun 15, 2020, 11:52 PM IST

कानपुर: गोविंदपुरी स्टेशन से सोमवार शाम 1750 ईंट-भट्टे के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईट-भट्टों पर काम करने वाले बिहार के गया और नवादा जिले के 1750 मजदूर सोमवार दोपहर में ही गोविंदपुरी स्टेशन पहुंच गए थे. सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर और रेलवे टिकट देकर ट्रेन में बैठाया गया.

मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई. शाम 7 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1750 मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई. कानपुर के गोविंदपुर स्टेशन से सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. इस ट्रेन में कानपुर और आस-पास के जिलों और दूरदराज से अपने घर जा रहे करीब 1750 श्रमिकों को बिहार के गया और नवादा के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में बैठने से पहले इन श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

इन्हें रेलवे द्वारा फ्री टिकट देने के बाद पानी की बोतल और लंच पैकेट दिया गया. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन के एक-एक कोच में मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठाया गया. सभी के बैठने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन में उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी रेलवे परिसर पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details