शामली: जनपद पुलिस ने पानीपत के युवक की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मारा गया युवक गिरफ्तार की गई महिला का प्रेमी था, जो उसे लगातार बदनाम कर रहा था. इसी के चलते महिला ने अपने पुराने प्रेमी से उसकी हत्या करा दी.
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
12 मई को कैराना थाना क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त कुरलाना पानीपत निवासी तरूण उर्फ तन्नी के रूप में हुई थी. तरूण के पिता ने बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पानीपत के गांव नारायणा निवासी जोगेंद्र उर्फ काला, समालखा निवासी अमित और सपना नाम की विवाहित महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तरूण गिरफ्तार की गई महिला का प्रेमी था, वह महिला पर घर से भागकर साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था. इंकार करने पर तरूण महिला को बदनाम कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने अपने पूर्व प्रेमी से उसकी हत्या करा दी.