उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शालिनी यादव और फैसल का नया वीडियो वायरल, लव जिहाद के आरोपों को किया खारिज - लव जिहाद

शालिनी यादव उर्फ फिजा फातिमा का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शालिनी अपने प्रेमी फैसल के साथ दिख रही हैं. वीडियो में शालिनी अपनी मर्जी से धर्म व नाम बदलने की बात कहते हुए लव जिहाद के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही हैं.

etv bahrat
शालिनी यादव और फैजल का नया वीडियो वायरल.

By

Published : Aug 23, 2020, 11:55 AM IST

कानपुरःशालिनी यादव उर्फ फिजा फातिमा का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शालिनी यादव कथित तौर पर 'लव जिहाद' जैसे आरोपों को नकार रही हैं. वायरल वीडियो में शालिनी यादव अपने प्रेमी फैसल के साथ दिखाई दे रही हैं. बताते चलें कि अभी हाल ही में शालिनी यादव का अपने प्रेमी फैसल के साथ वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें शालिनी यादव ने बताया था कि उसने घर से भागकर अपनी मर्जी से शादी की है.

शालिनी यादव और फैजल का नया वीडियो वायरल.

जिसके बाद कथित तौर पर लव जिहाद, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन जैसे आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. शालिनी यादव ने वीडियो में इन सभी बातों का खंडन किया है. वीडियो में शालिनी यादव कह रही हैं कि उसने बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन कर शादी की है. कथित तौर पर कुछ लोग इस बात पर राजनीति कर रहे हैं.

कौन हैं शालिनी यादव उर्फ फिजा फातिमा
शालिनी यादव कानपुर शहर के बर्रा-6 की निवासी हैं. शालिनी यादव ने फैसल से लव मैरिज करने के बाद में अपना धर्म और नाम बदल लिया. जिसके बाद उनका नाम फिजा फातिमा हो गया. शालिनी यादव बीते 29 जून को परीक्षा देने के बहाने अपने घर से फरार हो गईं थी. जब शालिनी अपने घर नहीं लौटी तो उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इस पूरे प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर शालिनी यादव का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसने जूही लाल कॉलोनी के रहने वाले फैसल के साथ कोर्ट मैरिज करने की बात कही थी. वायरल वीडियो में शालिनी ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करने की बात भी कबूल की थी. जिसके बाद 'कथित तौर पर लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, आदि तरह के आरोप लगाए गए थे. फिलहाल शालिनी यादव उर्फ फिजा फातिमा ने एक दूसरा वीडियो जारी करके सभी आरोपों को खारिज किया है.

इसे पढ़ें- कानपुर: फैसल संग गायब हुई शालिनी ने बचने के लिए फेसबुक पर लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details