कानपुर: जिले के चकेरी थाना अंतर्गत शिव कटरा में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने रैकेट संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवती मौके से फरार हो गई. पुलिस के अनुसार जिस्मफरोशी के इस धंधे को पति-पत्नी और सास मिलकर चलाते थे. इस रैकेट को ट्विटर और वाट्सएप के माध्यम से चलाया जाता था. सोशल नेटवर्किंग के इन माध्यमों से ग्राहक सेट किया जाता था.
कानपुर: ऑनलाइन सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - कानपुर पुलिस समाचार
उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत शिव कटरा में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में सेक्स रैकेट संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
सीओ सत्यजीत गुप्ता के अनुसार वाट्सएप और ट्विटर के जरिए क्लाइंट से संपर्क कर युवतियों की फोटो के साथ रेट फाइनल कर डिलीवरी करते थे. क्लाइंट की सहूलियत के लिए उनकी बताई हुई जगह पर युवती को भेज दिया जाता था. पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए एक सिपाही को बताए गए फोन नंबर पर वाट्सएप के जरिए संपर्क करने को कहा. सोशल मीडिया के जरिए सम्पर्क होने पर वाट्सएप पर दो लड़कियों के पांच अलग-अलग फोटो डाले गए, जिसके बाद फोटो पसंद करने पर युवती के एक रात का रेट आठ हजार रुपये बताया गया. पुलिस ने इसी माध्यम से रैकेट संचालक दीपक सिंह, उसकी सास और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है. दीपक की पत्नी फरार हैं. सीओ ने बताया कि इस मामले में पूछताछ जारी है.