उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: घरों में घुसा सीवर का पानी

कानपुर नगर के बर्रा क्षेत्र में हुई भारी बरसात की वजह से सीवर लाइन चोक हो गई है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के घरों में सीवर का पानी घुसने लगा है. इससे परेशान लोग घर से बाहर निकल आए हैं, वहीं लीकेज की वजह से पेयजल की सप्लाई भी ठप है.

etv bharat
सीवर का पानी

By

Published : Sep 4, 2020, 5:23 PM IST

कानपुर: बुधवार देर शाम से जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते कई इलाकों में सीवर लाइन चोक हो गई है. जिसके चलते बर्रा 7 में रहने वाले लोगों के घरों में सीवर का पानी भर गया है. इसकी वजह से क्षेत्रीय लोग गुरुवार सुबह से घर के बाहर बैठे हैं. वहीं लीकेज की वजह से घरों में पीने का पानी भी नहीं पहुंचा. अधिकारियों का कहना है कि पेयजल पाइप में मरम्मत का काम चल रहा है.

कानपुर के बर्रा 7 इलाके में लोगों के घरों में सीवर का पानी भर गया है, जिससे परेशान लोग अपने घरों के बाहर आ गए हैं. जिले में बुधवार शाम से ही तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते सीवर लाइन ओवरफ्लो हो गई. वहीं अब सीवर का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. शहर की यह स्थिति नगर निगम की पोल खोल रही है.

कानपुर नगर निगम ने बरसात को लेकर कोई तैयारियां की नहीं थीं. पिछले कई सालों से ऐसा होता चला आ रहा है. कानपुर में जब भी बरसात होती है तो सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं जिसके चलते घरों में पानी घुसने लगता है. वहीं दूसरी तरफ इसी इलाके में पेयजल पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत कई दिनों से चल रही है, जिसको गुरुवार को ईटीवी भारत ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के रूप में दिखाया था. वहीं आज लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details