कानपुर: जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के किदवई नगर के 40 दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गद्दा गोदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के बाहर तक आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं. जिसे देखकर पूरे इलाके के दुकानदार अपनी दुकानें को बंद कर बाहर आ गए.
कानपुर: गद्दा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर में एक गद्दा गोदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. सूचना पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया.
गद्दा गोदाम में लगी भीषण आग.
क्या है मामला
- किदवई नगर के 40 दुकान में गद्दा गोदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई.
- स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.
- स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी.
- सूचना पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया.
- आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
- गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर पूरी तरीके से खाक हो चुका है.