उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में ठंड का कहर, 24 घंटे में हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत - Lakshmipati Singhania Heart Institute Kanpur

यूपी के कानपुर में भी भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड की वजह से बुजुर्गों और दिल के मरीजों को बहुत समस्या हो रही है.

Etv Bharat
कानपुर में ठंड का कहर.

By

Published : Jan 6, 2023, 6:37 PM IST

जानकारी देते लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय संस्थान के डायरेक्टर विनय कृष्णा.

कानपुरःजिले में सर्दी ने लगभग पिछले 50 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पारा लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में लोगों की मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. बढ़ती ठंड अब जानलेवा भी होती जा रही है. क्योंकि हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक से मरने वालों का आंकड़ा रोज-रोज बढ़ता जा रहा है.

कानपुर के लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय संस्थान ने पिछले 24 घंटों का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक 25 लोगों की मौत हो गई है. कार्डियोलोजी विभाग के डायरेक्टर विनय कृष्णा ने बताया कि 7 लोगों की मौत हार्ट अटैक से मौत हुई है. इन लोगों का यहां इलाज चल रहा था, जबकि 15 ऐसे लोग हैं जो हृदय रोग संस्थान पहुंचने से पहले ही काल के गाल में समा गए. उन्होंने बताया कि कुल 22 लोगों की मौत हार्टअटैक से हुई है और 3 लोगों की ब्रेन स्ट्रोक से मौत हुई है. जबकि कार्डियोलॉजी में 723 लोगों का इलाज चल रहा है.

लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय संस्थान ने जारी किए आंकड़े.

डॉक्टर की सलाहःकार्डियोलोजी विभाग के डायरेक्टर विनय कृष्णा ने बताया कि ठंड की वजह से यहां पर मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल और दिमाग संबंधित बीमारियों से बचने के लिए सर्दी से बचाव करना बेहद जरूरी है. बहुत जरूरी हो तो ही घरों के बाहर निकलें. मॉर्निंग वॉक पूरी तरीके से बंद कर दें, इसके साथ ही पौष्टिक खाना खाए. दिल या दिमाग में कोई भी दर्द या सीने में समस्या होने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लें.

कानपुर में तापमान की स्थिति.

3.2 डिग्री पहुंचा पारा, हाड़कंपाऊ सर्दी से निकाला दम
वहीं, शहर में शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) विवि में न्यूनतम तापमान 3.2डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वातावरण की ऊपरी सतह पर घना कोहरा छाया रहा और गलन ने लोगों को घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर किया. सालों बाद ऐसा हुआ, जब कानपुर में छह जनवरी को पारा 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पांडेय का कहना है 10 जनवरी तक राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.

जरूरतमंदों को मिलेंगे कंबल:शहर में जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरण का काम शुक्रवार से शुरू हो गया. डीएम विशाख जी ने इस काम के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाई है, जो शहर के तमाम स्थानों पर कंबल वितरित करेगी. इसी तरह फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारी फजलगंज में शाम को कंबल वितरित करेंगे.

उन्नाव में ठंड लगने से युवक की मौतःउन्नाव के बांगरमऊ नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासी अनुज गुप्ता (20) का बड़ा भाई अखिलेश बीमारी के चलते कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है. वह अपने बीमार भाई को देखने बाइक से कानपुर गया था. मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अनुज गुप्ता शुक्रवार भीषण ठंड में बाइक से सुबह वापस घर लौटा. करीब 75 किलोमीटर बाइक चलाने के दौरान उसके ठंड लग गई, जिससे वह अलाव तापने लगा. तभी अचानक उसकी हालत बिगड़ गई. उन्हें अनुज को अस्पताल ले जाने का मौका ही नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई.बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ओपी राय ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है. सूचना मिलते ही युवक का पोस्टमार्टम कराकर उसे जो भी सहायता होगी कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-साक्षी महाराज बोले, आजम, अतीक और मुख्तार अंसारी दुष्ट, सीएम योगी भगवान, बुलडोजर उनका हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details