कानपुर:लूट, हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के सात सदस्यों को कानपुर की चकेरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से देशी तमंचा, कारतूस, एटीएम कार्ड और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाश हत्या, लूट, डकैती जैसे दर्जनों मुकदमों में वांछित चल रहे थे.
मामले की जानकारी देते एसपी राजकुमार अग्रवाल.
क्या है पूरा मामला
- चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवा में गश्त के दौरान पुलिस सुनसान जगह पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को देखकर उसके पास पहुंची.
- गाड़ी पर लिखा नंबर दूसरे जिले का था, इस पर पुलिस को संदेह हुआ.
- पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, जिस पर गाड़ी से दो युवक निकलकर भागने लगे.
- कुछ पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में बैठे अन्य पांच युवकों को पकड़ लिया, जबकि बाकी पुलिसकर्मी दोनों का पीछा करने लगे.
पढ़ें-कानपुर: पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
- भाग रहे युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिससे बदमाश घायल हो गया.
- पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई और कड़ाई से पूछताछ की.
- बदमाशों ने हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देना कबूल किया.
प्रतापगढ़ का रहने वाले दिनेश कुमार पटेल पर दूसरे जनपदों के कई थानों में लूट, हत्या, किडनैपिंग, गैंगस्टर के 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. मुठभेड़ में जो अभियुक्त घायल हुआ है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके पास से स्कार्पियो गाड़ी, ढाई दर्जन एटीएम कार्ड और घटना को अंजाम देते समय इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार बरामद हुआ है.
राजकुमार अग्रवाल, एसपी पूर्वी