उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस की छापेमारी में 7 जुआरी गिरफ्तार, 63 हजार रुपए बरामद - raid of police

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी जुआरी एक गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेकर जुआ खेल रहे थे.

7 जुआरी गिरफ्तार
7 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 4:48 AM IST

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के गेस्ट हाउस में जुआ खेलते हुए सात जुआरी पकड़े गए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 7 जुआरियों के साथ 63 हजार रुपये बरामद किए. यह सभी जुआरी केआर पैलेस नाम के गेस्ट हाउस में कमरा बुक कर जुआ खेल रहे थे. बताया जाता है कि स्थानीय भाजपा निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविंद नगर भी जुआ खेल रहे थे.

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के डब्ल्यू 2 जूही स्थित एक भाजपा नेता के गेस्ट हाउस में आईपीएल पर सट्टा और जुए की सटीक मुखबरी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. भाजपा नेता के केआर पैलेस गेस्ट हाउस पर छापेमारी के दौरान पुलिस को गेस्ट हाउस के एक कमरे में 7 व्यक्ति जुआ खेलते मिले.

पुलिस की ओर से की गई छापेमारी के दौरान आईपीएल सट्टा संबंधित गतिविधियां तो नहीं मिलीं, लेकिन गेस्ट हाउस में राजकुमार, अजय पाल, विपिन वर्मा, अजय कुमार, नीरज कुमार, शिवम कुमार और एक अन्य क्षेत्रीय भाजपा नेता को पुलिस ने ताश की गड्डी समेत 63 हजार की नकद रकम के साथ धर दबोचा. इस पूरे प्रकरण पर गेस्ट हाउस के मैनेजर का कहना है कि लोगों ने कमरा किराए पर लिया था. फिलहाल पुलिस ने 7 जुआरियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details