कानपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना सबसे बढ़िया विकल्प होता है. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी सैनिटाइजर से हाथों को धोना. कानपुर के शिवा पटेल नाम के विद्यार्थी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सेंसर वाला सैनिटाइजर मशीन बनाया है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. सेंसर से चलने वाले इस सैनिटाइजर मशीन का इस्तेमाल बिना छुए ही किया जा सकता है. इसका सीधा फायदा संक्रमण को रोकने में किया जा सकता है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तीन महत्वपूर्ण तरीके हैं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल, मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना. अगर किसी संक्रमित व्यक्ति ने सैनिटाइजर की बोतल को हाथ लगाया हो. इसके बाद अगर कोई दूसरा व्यक्ति उसी बोतल को हाथ लगा दे तो उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की संभावना बढ़ जाती है. इसी तरह के संक्रमण को रोकने के लिए शिवा पटेल ने ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन बनाई है. इसकी मदद से बिना हाथ लगाए आसानी से हाथों को धोया जा सकेगा.