उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सेंसर वाले सैनिटाइजर मशीन से लगेगा कोरोना पर लगाम

यूपी के कानपुर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच 12वीं कक्षा के छात्र शिवा पटेल ने कोरोना वायरस की रोकथाम में उपयोगी सैनिटाइजर मशीन बनाई है, जिसे बिना छुए (टच) इस्तेमाल किया जा सकेगा और कोरोना वायरस फैलने का डर भी कम रहेगा.

सैनिटाइजर.
सैनिटाइजर.

By

Published : Jun 4, 2020, 7:52 PM IST

कानपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना सबसे बढ़िया विकल्प होता है. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी सैनिटाइजर से हाथों को धोना. कानपुर के शिवा पटेल नाम के विद्यार्थी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सेंसर वाला सैनिटाइजर मशीन बनाया है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. सेंसर से चलने वाले इस सैनिटाइजर मशीन का इस्तेमाल बिना छुए ही किया जा सकता है. इसका सीधा फायदा संक्रमण को रोकने में किया जा सकता है.

जानकारी देता विधार्थी शिवा पटेल.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तीन महत्वपूर्ण तरीके हैं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल, मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना. अगर किसी संक्रमित व्यक्ति ने सैनिटाइजर की बोतल को हाथ लगाया हो. इसके बाद अगर कोई दूसरा व्यक्ति उसी बोतल को हाथ लगा दे तो उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की संभावना बढ़ जाती है. इसी तरह के संक्रमण को रोकने के लिए शिवा पटेल ने ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन बनाई है. इसकी मदद से बिना हाथ लगाए आसानी से हाथों को धोया जा सकेगा.

शिवा पटेल ने बताया कि मशीन बनाने में लागत महज 500 रुपये की है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. यह मशीन सेंसर से काम करती है. कोई भी व्यक्ति मशीन को बिना छुए इस्तेमाल कर सकता है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद, दबंगो ने दो युवकों को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details