कानपुरःकोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ऑटोमेटिक सैनिटाइज टनल तैयार किया है, जिसकी मदद से 14 सेकेंड में एक कर्मचारी सैनिटाइज होकर बाहर निकल आएगा. हालांकि अभी यह व्यवस्था रेलवे के लोको शेडों में शुरू हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, लॉकडाउन खुलने से पहले ही प्रयास रहेगा कि सभी जगहों पर इसको चालू किया जा सके.
कानपुरः सेंसरबेस ऑटोमेटिक टनल में शरीर को सैनिटाइज कर ड्यूटी करेंगे रेलवे कर्मचारी - कोरोना का कहर
उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे ने कर्मचारियों को सैनिटाइज करने के लिए सेंसरबेस ऑटोमेटिक टनल तैयार किया है. इसकी मदद से कर्मचारी 14 सेकेंड में सैनिटाइज हो सकेंगे.
शरीर को सैनिटाइज कर ड्यूटी करेंगे रेलवे कर्मचारी.
वीडियो को देखकर कानपुर रेलवे के फजलगंज इलेक्ट्रिक लोकोशेड के कर्मचारियों ने उसे हकीकत में बना दिया. दरअसल कर्मचारियों ने पुराने और वेस्ट मैटीरियल से कर्मचारियों को सैनिटाइज करने के लिए सेंसरबेस ऑटोमेटिक टनल तैयार किया है. मुख्यद्वार में इंट्री करने के बाद कर्मचारियों को इस टनल से होकर गुजरना होगा. ऑटोमेटिक टनल से सैनिटाइज होने के बाद ही कर्मचारी अंदर वर्कशॉप में काम कर सकेगा.