उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पेड़ से लटकता कंकाल देख इलाके में फैली सनसनी - कानपुर समाचार

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली इलाके के कोरों गांव में पेड़ से नर कंकाल फंदे से लटकता पाया गया. पेड़ पर लटके नर कंकाल को देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

पेड़ से लटकता नर कंकाल देख फैली सनसनी
पेड़ से लटकता नर कंकाल देख फैली सनसनी

By

Published : Dec 7, 2020, 8:12 AM IST

कानपुरःकानपुर में पेड़ पर नर कंकाल लटकता पाया गया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मामला घाटमपुर कोतवाली इलाके के कोरों गांव का है. जहां सुबह में लोगों ने एक पेड़ पर नर कंकाल लटकता देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जैसे ही नर कंकाल पेड़ पर लटकने की ख़बर लोगों तक पहुंची, वहां लोगों का हुजुम जुट गया.

पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ये है पूरा मामला

घाटमपुर कोतवाली के कोरा गांव में रविवार सुबह पेड़ से लटका नरमुंड मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मानव नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने मृतक युवक के कपड़ो से उसकी शिनाख्त गांव के ही चांद मोहम्मद उर्फ चंदू के रूप में की है. मृतक के भाई ताज मोहम्मद ने बताया कि चंदू तीन चार साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. बीते दिनों वह ससुराल पत्नी बच्चों के साथ शादी में शरीक होने के लिए 5 नवम्बर को गांव भदरस गया हुआ था. मानसिक रूप से बीमार होने के चलते चंदू पहले भी कई बार घर से भाग चुका है. लेकिन कुछ समय बाद वो वापस आ जाता था. इसी वजह से परिजनों ने ज्यादा ढूंढने की कोशिश नहीं की. ससुराल जाने के बाद चंदू वापस गांव नही लौटा. जिसके बाद रविवार की सुबह गांव के ही जंगल में एक पेड़ से मानव कंकाल पेड़ की डाल से लटकता दिखा. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर शिनाख्त करवाया, तो चांद मोहम्मद उर्फ चंदू के रूप में उसकी शिनाख्त हुई है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नरकंकाल की शिनाख्त होने पर परिवार में मातम
परिवार में मचा कोहरामघटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में मातम छा गया. वहीं मृतक चंदू के दो लड़के समीर, सैनुर और एक लड़की शायना सहित पत्नी शायरा बानो का रो-रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें कि चांद मोहम्मद की शादी करीब 15 साल पहले भदरस गांव में हुई थी. परिजनों ने गांव में किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से चंदू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मृतक के पैंट की जेब से बीस रुपये व तम्बाकू का एक पैकेट भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details